कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में सामने आया सीएम धामी का बयान, बताया कहां हुई चूक

खबर शेयर करें -

कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने राष्ट्रपति मुर्मू की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बंगाल सरकार को समय पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. अगर बंगाल सरकार समय रहते सही कदम उठाती तो आज ये स्थिति पैदा नहीं होती.


कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में सामने आया सीएम धामी का बयान
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म हत्या और देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक वारदातों से आक्रोशित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने विशेष हस्ताक्षर और पत्र लिखा है. आपको बता दें कि कोलकाता में हुई इस वारदात के बाद कोलकाता समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जिसे लेकर सीएम धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें -  जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद

बंगाल सरकार को समय रहते उठाने चाहिए थे उचित कदम
सीएम धामी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां की सरकार (पश्चिम बंगाल सरकार) को समय रहते उचित कदम उठाने चाहिए थे. उसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं. लेकिन वहां की सरकार उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई. जिसके चलते वहां पर इस तरह की घटना हुई है.

यह भी पढ़ें -  बड़ीखबर-जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने पेट्रोल छिड़क लगा ली आग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताया था
बता दें कोलकाता रेप और मर्डर केस मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कड़े शब्दों में निंदा की थी. उन्होनें कहा कि निर्भया कांड के बाद ऐसा लगता है कि हमें सामूहिक तौर पर भूलने की बीमारी हो गई है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर राष्ट्रपति ने कहा कि बस बहुत हो चुका है. कोलकाता की घटना बहुत दर्दनाक और भयानक थी. यह घटना हताशा से उजी है और बहुत ही भयभीत करने वाली है. मैं निराश और डरी हुई हूं.

सभ्य समाज नहीं देता बेटियों-बहनों पर अत्याचार की इजाजत : मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों-बहनों पर ऐसे अत्याचार की इजाजत नहीं दे सकता. उन्होनें यह भी टिप्पणी की. जब छात्र. डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी किसी जगह में छिपे हुए थे. प्रेसिडेंट की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की सरकार के शासन पर कड़ा प्रहार है. वहीं मुर्मू ने निर्भया कांड का भी जिक्र किया और अफसोस जताया कि 12 सालों के बाद समाज में अनगिनत बलात्कारों की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. यह बहुत ही चौंकाने वाला है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999