मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का सीएम ने किया शुभारंभ, स्थानीय स्तर पर बनी राखियां खरीदने का किया अनुरोध

खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर घी की खरीदारी कर बहनों को प्रोत्साहित भी किया।


सीएम धामी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंर्तगत लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्टॉलों पर उपलब्ध उत्पादों का अवलोकन कर वो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि हमारी बहनें समूहों के माध्यम से जुड़कर बेहतर उत्पाद बना रही हैं और सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रॉपर्टी के लालच में बेटी ने कराई बुजुर्ग मां की हत्या, नाबालिग सुपारी किलर समेत तीन अरेस्ट

स्थानीय स्तर पर बनी राखियां खरीदने का किया अनुरोध
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महिलाएं अपने साथ ही परिवार की आर्थिकी और तरक्की में भी योगदान दे रही हैं। बता दें कि स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियां भी बनाई जा रही हैं। सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि रक्षाबंधन पर स्थानीय स्तर पर बनी राखियों खरीदें और अन्य उत्पाद के क्रय को बढ़ावा दें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999