सीएम ने अयोध्या के साथ ही इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा का किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीएम धामी ने आज अयोध्या समेत तीन बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। राज्य सरकार एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए नियमित फ्लाइट सेवा शुरू की है।


अब देवभूमि उत्तराखंड से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि अयोध्या धाम के दर्शन हवाई सेवा से आप सिर्फ 1999 रुपए में कर सकेंगे। 7006 रुपए के फ्लाइट के टिकट पर ये छूट 20 मार्च तक मिलेगी।इसके साथ ही पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन 1999 रूपए किराया रहेगा।

यह भी पढ़ें -  Good news : सीएम धामी ने दी खटीमा को 35 लाख से अधिक की सौगात

तीर्थ यात्रियों को आवाजाही में होगी सुविधा
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन फ्लाइट के शुभारंभ होने से तीर्थ यात्रियों के साथ ही अन्य लोगों को अयोध्या, अमृतसर जाने में आसानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंतनगर से वाराणसी के लिए भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। इस फ्लाइट के शुभारंभ से गढ़वाल और कुमाऊं तीन शहरों से सीधा हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999