Haryana के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा

खबर शेयर करें -



लोकसभा चुनाव से पहले Haryana में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों समेत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।


जानकारी सामने आई है कि हरियाणा में आज नई सरकार का गठन हो सकता है। कहा जा रहा है कि खट्टर के इस्तीफे के बाद नई सरकार शाम 5 बजे शपथ ले सकती है। इसके लिए राजभवन में तैयारी तेज हो गई है। चर्चा तेज है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ही दूसरी बार भी सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि किसी नए चेहरे को सीएम पद मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -  बाइक लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दर्जनों बाइक के साथ चार आरोपी किए गिरफ्तार

सीएम रेस में इन दो सांसदों के नाम
ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोहर लाल खट्टर को बदला जाएगा और उनकी जगह नायब सैनी और संजय भाटिया में कोई एक सीएम बनाया जाएगा। दोनों गैर जाट हैं और दोनों ही सांसद है। वहीं मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  खनन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रामनगर में की ताबड़तोड़ छापेमारी,पढ़े खबर

बीजेपी और जेजेपी में दरार
बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है। दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी। सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई थी। बीजेपी और जेजेपी में दरार के ये मुख्य कारण हैं।

1-2 लोकसभा सीटें मांग रही हैं जेजेपी
हिसार, भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट की मांग
एक भी सीट देने को तैयार नहीं बीजेपी
पिछली बार सभी 10 बीजेपी ने जीती थी
प्रदेश बीजेपी गठबंधन के पक्ष में नहीं
हरियाणा में जेजेपी के 10 विधायक
जेजेपी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999