सीएम रावत की इस कारण से नहीं हो पाई पीएम मोदी से मुलाकात

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की रविवार को मुलाकात टल गई। माना जा रहा है कि कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट न होने से पीएमओ ने उन्हें मिलने का वक्त नहीं मिला। अब वे शनिवार या इतवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। उधर, रविवार को उन्होंने चार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के राज्य के लंबित मुद्दों का उठाया। मुख्यमंत्री तीरथ रावत कोरोना संक्रमण की दऱ घटने पर पहली बार शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का समय मांगा।सूत्रों ने बताया कि सीएम ने दिल्ली जाने से पूर्व अपनी कोरोना जांच नहीं कराई थी, माना जा रहा है कि इस वजह से पीएमओ से मिलने का समय नहीं मिल पाया। उधर, रविवार दोपहर प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने उत्तराखंड सदन में उनसे से भेंट की। उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह के साथ ही पीएम के मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात कर राज्य से जुड़ी लंबित योजनाओं के विस्तार से चर्चा की। सोमवार को सीएम दिल्ली से वापस लौटेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दो बेटियां अपने पिता की हार का बदला चुकाने के लिए मैदान में उतरी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999