मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, देहरादून में 13 लोगों की मौत, हालातों पर CM की नजर

खबर शेयर करें -

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, देहरादून में 13 लोगों की मौत CM dhami dehradun

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते तमाम जगहों पर काफी नुकसान हुआ है। देहरादून में 15-16 सितम्बर की दरमियानी रात को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसाती नदियों के जल स्तर बढ़ने से कई लोग बह गए।

देहरादून में आई आपदा में 13 लोगों की मौत

देहरादून में कुल मिलाकर 13 लोगों की मौत हो गई है। देहरादून सहित प्रदेशभर में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार देर रात को राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें -  महिला ने पुल से टिहरी झील में लगाई छलांग, शव हुआ बरामद

लापता लोगों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर हो कार्य: CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम में राजधानी देहरादून और प्रदेश के अन्य जनपदों में मंगलवार रात अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जो लोग भी प्रभावित हुए हैं, उन्हें तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। जो लोग लापता हुए हैं, उनकी तलाश के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएं।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊँनी संस्कृति की धरोहर ऐपण प्रतियोगिता में संध्या, गौरांशी, साक्षी ने बाजी मारी --

आपदा में साहसिक कार्य करने वालों को सरकार करेगी सम्मानित

सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाई जाए। साथ ही मौसम पूर्वानुमान को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा आपदा बचाव में साहसिक कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999