रेलवे अतिक्रमण मामले पर सामने आया CM का बयान, बोले किसी भी हाल में नही बदलने देंगे देवभूमि की डेमोग्राफी

खबर शेयर करें -
CM Dhami

हल्द्वानी के रेलवे अतिक्रमण मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। किसी भी हाल में देवभूमि की डेमोग्राफी को बदलने नहीं दिया जाएगा।

किसी भी हाल में नही बदलने देंगे देवभूमि की डेमोग्राफी: CM

बता दें सीएम धामी बुधवार को नैनीताल दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले (cm dhami on Haldwani railway encroachment case) पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। किसी भी हाल में उत्तराखंड की डेमोग्राफी को बदलने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  PM Modi Birthday: Trump से लेकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के पीएम तक… जन्मदिन पर यहां-यहां से आई शुभकामनाएं

घुसपैठियों के खिलाफ जारी है अभियान

सीएम ने आगे कहा कि हम उन घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं जिन्होंने यहां की डेमोग्राफी खराब की है और नकली सर्टिफिकेट बनाए हैं। हमारा संकल्प है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सीएम ने आगे कहा कि किसी भी हाल में उत्तराखंड के लोगों का हक नहीं मारा जाएगा। सरकार प्रदेश के लोगों के मन में किसी तरह की भी असुरक्षा का भाव नहीं आने देगी।

यह भी पढ़ें -  Hemkund sahib kapat opening date : इस दिन खुलेंगे हेमकुंट साहिब के कपाट, ट्रस्ट ने किया ऐलान

9 दिसंबर को होगी मामले की सुनवाई

बता दें ये मामला बीते दो दशक से चलता आ रहा है। रेलवे का आरोप है कि उनकी 29 एकड़ रेलवे भूमि पर अवैध कब्जा किया है। जिसमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी शामिल हैं। मामले की सुनवाई 2 दिसंबर को होनी थी। जिसे SC ने टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट अब मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999