लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर निबंध, चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शासन द्वारा निर्धारित निबन्ध प्रतियोगिता के शीर्षक राज्य गठन से अब तक उत्तराखंड राज्य निर्माण के लाभ और विभिन्न क्षेत्रों में उतराखंड के विकास की संभावनाएं विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा जोशी ने प्राप्त किया। चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरन आर्या ने प्राप्त किया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने विद्यार्थियों को निबन्ध लेखन, चार्ट और पोस्टर प्रस्तुतिकरण की बारीकियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. मनीषा कडाकोटी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. पी. सागर, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. नीलम कनवाल, हरीश जोशी, पंकज भट्ट, भुवन चन्द्र सनवाल, दीपक फुलारा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. हेम चन्द्र ने किया।