आयुक्त रावत ने सिटी फॉरेस्ट का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।आयुक्त दीपक रावत ने रामपुर रोड स्थित चीड़ डिपो में बनने वाले सिटी फॉरेस्ट का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी सिटी फॉरेस्ट 4.5 हेक्टेयर में बनेगा। उन्होंने कहा हल्द्वानी शहर में हरियाली नहीं होने कारण सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया जायेगा। सिटी फॉरेस्ट में रोजगार्डन, योगा पार्क, वाटर एरिया एवं एडवेंचर के साथ ही वार्किंग एरिया बनायी जायेगी। उन्होंने कहा प्राधिकरण की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

इसके पश्चात आयुक्त श्री रावत द्वारा रामलीला मैदान व पटेल चौक बाजार का कुमाऊंनी शैली में बनने वाले सौन्दर्यीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा हल्द्वानी शहर में रामलीला मैदान व बाजार क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जल्द ही इसमे कार्य प्रारम्भ होगा। शहर के सौन्दर्यीकरण के तहत तहसील परिसर पार्किंग व नगर निगम पुस्तकालय का भी आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने तहसील परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं को अपने चैम्बर के सामने नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  अध्यक्ष राजस्व परिषद की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के मुख्य कार्य कलापों के संबंध में वीडियो कांफ्ेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक प्रस्तावित

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा खानचन्द्र मार्केट में नजूल भूमि पर बनने वाले अवैध 50 से 60 कमरों की बिल्डिंग को सीज करने के उपरान्त कार्य चलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वीसी प्राधिकरण, जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में होने वाले इस प्रकार के अवैध निर्माण की सुनवाई हर सप्ताह होनी चाहिए ताकि शहर में होने वाले अवैध निर्माणों पर रोक लगाई जा सके। इसके उपरान्त आयुक्त द्वारा बरसाती नहर सड़क पर होने वाले अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही गाड़ियों की सर्विसिंग एवं मरम्मत का कार्य करने पर कड़ी आपत्ति जताई।

यह भी पढ़ें -  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड) अल्मोड़ा की बैठक में पत्रकार हितों की रक्षा एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं पर किया विमर्श

निरीक्षण दौरान आयुक्त द्वारा रईस शौकर रिपेयरिंग सेन्टर एवं शफीक मोटर वर्क्स दुकानों को मौके पर ही सील कर दिया। उन्होंने कहा भविष्य में गाड़ियों की सर्विसिंग एवं मरम्मत सडक पर करने पर कठोर कार्यवाही के साथ ही दुकान सील कर दी जायेगी। श्री रावत ने बरसाती नहर पर लगने वाले अवैध रूप से ठेले एवं दुकानदार द्वारा शराब परोसने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा आदेशों का उल्लंघन होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो, वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्य, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999