रूद्रपुर 30 अप्रैल,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के फलस्वरूप उप जिला मजिस्टेªटों/ परगनाधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जन सुरक्षा हित में 01 मई दोपहर 12ः00 बजे से 03 मई,2021 प्रातः 07ः00 बजे तक जनपद के समस्त नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायतों के साथ-साथ तहसील जसपुर के ग्राम पतरामपुर, काशीपुर के ग्राम कुण्डेश्वरी, कुण्डा (राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित), हरियावाला (राष्ट्रीय राजमार्ग काशीपुर-मुरादाबाद पर स्थित), बाजपुर के ग्राम बेरिया दौलत, बन्नखेडा, बरहैनी, दोराहा, मुडियाकला, गदरपुर के ग्राम सकैनिया, चक्कीमोड, महतोष, रूद्रपुर के गा्रम विजय नगर (काली नगर), लालपुर, किच्छा के ग्राम नगला, बरा, दरऊ-छिनकी, शान्तिपुरी नं0-2 व पुलभट्टा (सतुईया), सितारगंज के सिसौना, सिसैया, निर्मल नगर, नया गांव, नानकमत्त के सिसैईखेडा, विडौरा-मझोला, बलखेडा व खटीमा के ग्राम चकरपुर, झनकट, झनकईया (वन चैकी से मेलाघाट तक का क्षेत्र) जमौर, सत्रहमील, बरी अंजनिया (टेडाघाट), खटीमा-पीलीभीत प्रान्तीय मार्ग पर स्थित बाजार क्षेत्रान्तर्गत निम्न गतिविधियों को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी। उन्होने बताया कि फल सब्जी की दुकाने, डेरी बेकरी, मीट मछली (बैध लाईसेंसधारी) की दुकाने, राशन की दुकाने सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने, बीज, कृषि रसायन व उर्वरक, कृषि यन्त्र की दुकाने एवं राजकीय कृषि निवेश केन्द्र्र तथा पशुुचारे की दुकाने प्रातः 07ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक ही खुल सकेगी। उन्होने कहा कि पेट्रोल पम्प, गैस आपूर्ति, मेडिकल स्टोर तथा हाईवे पर स्थित मोटर मैकेनिक दुकाने कफ्र्यू के प्रतिबन्ध से मुक्त रखते हुए 24×7 खुली रहेंगी। आवश्यक सेवा से जुडे वाहनो तथा सरकारी बाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन व हवाई जहाज, टेन तथा बस से यत्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी। उन्होने कहा है कि शादी और सम्बन्धित समारोहों में प्रवेश करने के लिये बैंकेट हाॅल/सामुदायिक हाॅल और विवाह समारोहों से सम्बन्धित व्यक्तियों/वाहनो का आवाजाही हेतु प्रतिबन्धों के साथ छूट रहेगी समारोह स्थल पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नही हो सकेंगे। शव यात्रा से सम्बन्धित वाहनो को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार मेें 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नही हो सकेंगें।
उन्होने बताया कि सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुडे हुये कार्मिक, मजदूरों, निर्माण सामग्री, औद्योगिक इकाईयों, मालवाहक वाहनों, वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनो, गेहूॅ क्रय खरीद केन्द्र व उससे सम्बन्धित वाहनों व कार्मिकों वाहनो को आवागमन तथा रेस्टोरेन्ट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलवरी में में छूट रहेगी। कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवगमन, कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन में छूट रहेंगी, पोस्ट आॅफिस तथा बैक यथा समय खुले रहेंगे। उन्होने बताया कि कोविड-19 ड्यूटी से जूडे हुये कार्मिकों को आवागमन के लिये प्रतिबन्ध से छूट रहेगी। जनपद के अन्य स्थानों पर पूर्व आदेश यथावत् रहेंगे।
भारत सरकार/उत्तराखण्ड शासन तथा जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश का अनुपालन अनिवार्य:-डीएम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999