हल्द्वानी संजीवनी अस्पताल के संचालक झील में डूबे तलाश जारी

खबर शेयर करें -

कश्मीर के पुलवामा जिले के तार सर झील पर पैदल चलने के लिए बने लकड़ी के पुल पर जा रहे हल्द्वानी शहर के मशहूर सर्जन और संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ महेश कुमार अचानक तेज बारिश में पुल टूटने के कारण अपने साथी वह स्थानी गाइड डॉक्टर शकील अहमद के साथ झील की तेज धारा में बह गए देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में दोनों का पता नहीं चल सका घटनास्थल पर मौजूद 12 अन्य लोगों को बचाव दल ने

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर जवान की वीडियो हो रही वायरल, खाने को लेकर उठाए सवाल

सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया ।डॉ महेश कुमार 18 जून को हल्द्वानी से अपने साथियों के साथ ट्रेकिंग के लिए तार सर झील क्षेत्र में पहुंचे उनके साथ 3 टूरिस्ट गाइड वह 14 अन्य लोग भी थे 3 दिन से लगातार बारिश के कारण दलदल में फंस गए ।इससे डॉक्टर महेश और उनके साथी डॉक्टर शकील अहमद झील में डूब गए एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम ने 12 सदस्यों को वहां से निकाल बेस कैंप तक पहुंचा दे दिया। पहलगाम के तहसीलदार मोहम्मद हुसैन ने बताया कि डॉक्टर महेश वह डॉक्टर शकील झील में डूब गए हैं। डॉक्टर महेश के साथ गए हल्द्वानी के ही डॉक्टर रोशन ने बताया कि वह डूब गए हैं ।अभी उनका कुछ पता नहीं चल सका ऐसे में अनहोनी की आशंका स्वजन सहमे हुए हैं ।डॉ महेश अपनी बेटी के साथ संजीवनी अस्पताल का संचालन करते हैं।

यह भी पढ़ें -  India’s Best Dancer 3 Winner: शो के विनर बने Samarpan Lama, दून की अंजलि रही दूसरे स्थान पर

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999