विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भाजपा प्रत्याशी और हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला पर कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने भाजपा के प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगाया है। सुमित का कहना है कि हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला अपने घर में आधार कार्ड लेकर वोटरों को पैसे बांटने का कार्य कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।जिस कारण उन्हें मजबूरन कोतवाली में धरने पर बैठना पड़ा।
सुमित ने कहा कि सत्ता के दबाव में हल्द्वानी के भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।