मेडिकल कॉलेज को PPP मोड में देने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा

खबर शेयर करें -
सरकार को घेरा

हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज सरकार ने पीपीपी मोड पर संचालन के लिए दे दिया है। छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। अब कांग्रेस ने भी मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

मेडिकल कॉलेज को PPP मोड में देने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। धस्माना का कहना है कि जनता की कमाई से हरिद्वार का राज्यकीय मेडिकल कॉलेज राज्य की सरकार ने जो हजारों करोड़ रुपए लगाकर तैयार किया गया उसको पीपीपी मोड में दे दिया है।

यह भी पढ़ें -  गुलदार के हमले में तीन साल के बच्चे की मौत मामला, वन विभाग ने दिए मारने के आदेश

ये क़लेज सरकार को PPP मोड में देना पड़ रहा है तो सरकार विफल

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य में सरकार अगर हरिद्वार जैसे जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड में देना पड़ रहा है तो सरकार विफल है। उन्होंने कहा है कि इसको लेकर तर्क दिया गया है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। अगर हरिद्वार में आप जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं दे पा रहे हैं तो धन सिंह रावत का मंत्री के तौर पर क्या काम है ?

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पूर्व बोनस सहित 8 सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही को लेकर कोऑपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी ने की बैठक ।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का मांगा इस्तीफा

धस्माना का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया है कि जनता के हजारों करोड़ रुपए खर्च कर ये कॉलेज बनाया और अब किन शर्तों और हालातों में इसे पीपीपी मोड में शारदा यूनिवर्सिटी को दे दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक टीचर /एलटी की भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार

धस्माना का कहना है कि कांग्रेस को इससे आपत्ति है और हम इसे लेकर सड़क से लेकर सदन तक जाएंगे। इसके साथ ही जरूरत पड़ी तो न्यायालय में भी जाएंगे। उनका कहना है कि सरकार एक मेडिकल कॉलेज नहीं चला पा रही है तो क्या इन्हें सरकार चलने का अधिकार है

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999