कांग्रेस ने सभी 70 विधानसभा सीटों में इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों में कोऑर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त करने के साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए 109 सचिव नियुक्त किए हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल को काफी समय हो गया है. लेकिन, अब जाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी पदाधिकारियों की जंबो सूची जारी की है. माना जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी हाईकमान से हुई बातचीत के बाद संगठन को मिले अधिकार के बाद गणेश गोदियाल ने नेताओं को बड़ी संख्या में जिम्मेदारियां दी हैं।

यह भी पढ़ें -  पंतनगर किसान मेला इस दिन होगा शुरू, देखें रजिस्ट्रेशन और अन्य संबंधित जानकारी

उत्तराखंड कांग्रेस में 109 प्रदेश सचिवों की जंबो सूची जारी की गई है. प्रदेश भर में विभिन्न जिलों के नेताओं को प्रदेश सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस सूची के जरिए दी गई है. दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 बेहद नजदीक हैं और कुछ ही दिनों में आचार संहिता लगने की भी चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच गणेश गोदियाल द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए 109 नेताओं को प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • पढ़िए पूरी लिस्ट—-
यह भी पढ़ें -  दिन-प्रतिदिन हो रहे-नए खुलासे…वो मुझे मार कर टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा, श्रद्धा ने 2020 में ही दर्ज कराई थी शिकायत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999