निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, मेयर के लिए 28 दावेदारों ने किया आवेदन

खबर शेयर करें -

निकाय चुनाव

उत्तराखंड में कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द चुनाव कराए जाने का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस के खेमे में तैयारी जोरों से शुरू हो गई है। नैनीताल में निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस में हलचल इन दिनों देखने को मिल रही है। यहां मेयर के लिए 28 दावेदारों ने आवेदन किया है।

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

नैनीताल जिले में निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज स्वराज आश्रम में हल्द्वानी नगर निगम से मेयर पद के लिए दावेदारों से आवेदन लिए। इस दौरान कांग्रेस के 28 नेताओं ने मेयर पद के लिए दावेदारी करते हुए खुद को योग्य बताया और अपने टिकट की पैरवी की। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां बुलडोजर ने ढहाया अवैध मजार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी मजार

मेयर के लिए 28 दावेदारों ने किया आवेदन

जहां कई दावेदारों ने जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ का दावा करते हुए टिकट की पैरवी की। तो वहीं कई दावेदार अपनी समाज सेवा के बल पर टिकट मांगते नजर आए। वहीं चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि मेयर के लिए जिन 28 लोगों द्वारा मेयर के टिकट के आवेदन दिए गए हैं उन सभी आवेदनों को आलाकमान के पास भेजा जाएगा। वहीं से प्रत्याशी का नाम फाइनल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय कुमाऊँ द्वार महोत्सव का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

निकाय चुनाव में कांग्रेस की होगी बड़ी जीत

चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि हाईकमान जिसका भी नाम फाइनल करेगा उसे सभी नेता एकजुटता से चुनाव लड़ाएंगे। इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी। बता दें कि इसी साल निकाय चुनाव होने हैं। जिसके लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होनी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999