मतदान के बीच गोली चलने पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ सीट में मतदान की प्रक्रिया जारी है। लंबे समय से राजनीतिक दलों द्वारा जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा था और आज जनता मतदान के जरिए अपना पक्ष रख रही है। लेकिन इसी बीच मंगलौर विधानसभा से एक घटना सामने आई जहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थकों पर गोली चलाई गई है जिससे कांग्रेस समर्थक घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  आईएसबीटी परिसर में मिला बस परिचालक का शव, सिर पर मिले घाव, हत्या की आशंका


गोली चलाई जाने की वारदात पर कांग्रेस अब भाजपा को घेरती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि जिस बात की आशंका व्यक्त कर रहे थे वहीं बात सामने आई है। हमने बार बार कहा कि भाजपा मंगलौर का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करना चाहती है।

भाजपा मंगलौर में चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कूट नीति वाली घटना भाजपा द्वारा साजिश के चलते बनाई गई जिसने कांग्रेस के कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराने और धमकाने के लिए इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999