कांग्रेस 40 के पास लाएगी सीट, बहुमत की बनेगी सरकार-हरक

खबर शेयर करें -

हरक सिंह रावत भाजपा से बर्खास्त होने के बाद एक नया बयान फिर से सामने आया है जिसमें उन्होंने एक निजी मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 के पार सीट लाएगी और बहुमत की सरकार उत्तराखंड में बनाएगी ।उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा कभी नहीं छोड़ी उन्होंने मुझे निकाला है और आप मैं इस दल से दोबारा कभी नहीं शामिल हूँगा। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि वह दो टिकट मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए नहीं अनुकृति के लिए टिकट मांग रहा था। कुछ दिन पहले जब मैं लैंसडाउन गया तो मैंने वहां अनुकृति के प्रति लोगों का समर्थन देखा और इस बारे में प्रहलाद जोशी जी को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें -  आज 7 जिलों में बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल, बिजली गिरने का भी अलर्ट

मैं परिवारवाद के खिलाफ हूं लेकिन अगर कोई अच्छा काम कर रहा है और उसके तार राजनीतिक शख्स से जुड़े हैं तो उसका मतलब यह नहीं की टिकट नहीं दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी रात में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी बात हुई थी और उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों के बारे में बताया लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने खुद से भाजपा छोड़ने प्लान बनाया हो उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा में शामिल हुआ था तो अमित शाह ने मुझसे कहा था कि यह दोस्ती अंतिम सांस तक चलनी चाहिए और आप भाजपा छोड़कर मत जाना, मुझे खुशी है कि मैंने भाजपा नहीं छोड़ी मुझे निकाला गया है यानी मैं अपने वादे पर खरा उतरा हूं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999