पूर्व बीजेपी नेता व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा महिला से दुष्कर्म मामले और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद हैं. कोर्ट के आदेश के बाद 5 फरवरी को नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक जेल में होगी. जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.
जेल में होगी नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक
बता दें मुकेश बोरा पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत हल्द्वानी जेल में बंद हैं. मुकेश बोरा के अधिवक्ता के पैरवी के बाद बोर्ड बैठक की अनुमति पॉक्सो कोर्ट ने दी है. बताया जा रहा है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की दुग्ध आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके चलते कोर्ट ने जेल में ही बोर्ड बैठक का आदेश दे दिया है.
कांग्रेस ने ली चुटकी
जेल में बोर्ड बैठक के आदेश के बाद अब इस मामले में कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि धामी राज में उत्तराखंड में कई प्रकरण पहली बार हुए हैं. सहकारिता के चुनाव के मद्देनजर नैनीताल दुग्ध संघ की बैठक अब हल्द्वानी की जेल में होगी.
4 महीने से जेल में बंद हैं मुकेश बोरा
गरिमा ने कहा कि हल्द्वानी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर धारा 376 में मुकदमा चल रहा है उनके ऊपर अपनी ही एक महिला कर्मी और उसकी बच्ची के साथ दुराचार के गंभीर आरोप लगे हैं और वह पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पिछले 4 महीने से जेल में बंद हैं. बता दें बोरा को 25 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के रामपुर से दबोचा था.
दसौनी ने किया भाजपा पर कटाक्ष
दसौनी ने कहा कि वह नैनीताल दुग्ध संघ की बैठक अध्यक्ष के रूप में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेल के अंदर करेगा. दसौनी ने कहा यह पूरा प्रकरण इस बात पर मोहर लगाता है कि भाजपा है तो मुमकिन है. दसौनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि नैनीताल दुग्ध संघ का गुजारा और ना ही भाजपा का गुजारा मुकेश बोरा जैसे दुर्दांत अपराधियों के बगैर है