निकाय चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखने को मिल रही है। जहां बीजेपी प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हुई कांग्रेस की बैठक में 28 दिसंबर तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी करने का फैसला लिया गया।
28 दिसंबर तक हो जाएगी सभी उम्मीदवारों की सूची जारी
नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने कहा कि सभी जिलों के प्रभारी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर तक पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। जिसके बाद समन्वय समिति नामों पर चर्चा करेगी और जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
23 जनवरी 2025 को होगा मतदान
बता दें कि 27 से 30 दिसंबर तक निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 31 से एक जनवरी 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। तीन जनवरी 2025 को प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे।