नगर निगम में स्वच्छता समिति घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग, मेयर से मिले कांग्रेसी

खबर शेयर करें -
congress demandes action in swacchta samiti scam

देहरादून नगर निगम में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े के दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता अभिनव थापर के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की है और मोहल्ला स्वच्छता समिति में हुए फर्जीवाड़े के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मेयर ने दिया आश्वासन

सोमवार को देहरादून नगर निगम में मेयर के दफ्तर में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल से भेंट कर मोहल्ला समिति में हुए फर्जीवाड़े पर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि इस घोटाले में जनता के जिस धन की लूट हुई है उसकी रिकवरी भी की जाए। प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के बाद मेयर सौरभ थपलियाल ने इस मामले में जल्द उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में नहीं थम रहा वनाग्नि का कहर, शिशु निकेतन तक पहुंची आग, मची अफरा-तफरी

कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि हमने RTI व पत्राचार के माध्यम से 2019 से 2024 तक मोहल्ला समिति में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिस पर निगम को जाँच बैठानी पड़ी। जाँच में 100 कर्मचारियों को फर्जी पाया गया और 90 करोड़ का सरकारी धन का भ्रष्टाचार सामने आया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं किच्छा मार्ग पर बेनी मजार के पास बनी नदी में एक बंद बैग में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

अभिनव थापर ने कहा कि अभी तक न जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की गयी है और न ही कोई कानूनी कार्यवाही हुई है। यह निगम में न सिर्फ सरकारी धन की लूट हुई बल्कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के हक पर डाका डालने का काम किया गया। हमने नवनिर्वाचित मेयर से अनुरोध किया है कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो और सरकारी धन की उनसे ब्याज सहित रिकवरी करी जाय, अन्यथा हम सड़क से लेकर न्यायालय तक इस भ्रष्टाचार के विषय पर संघर्ष करेंगे। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में पार्षद वीरेंद्र बिष्ट, पार्षद मुकीम अहमद, पार्षद रोबिन त्यागी, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी, नवीन रमोला, गगन छाछर, नितिन चंचल मसूरी विधानसभा अध्यक्ष अंकित थापा, रोहित अरोड़ा, पार्षदगण, पार्षद का चुनाव लड़े नेता व अन्य शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999