कंट्रीवाइड संस्था द्वारा कोविड संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला चिकित्सालय को दो लाख, बीस हजार, चार सौ, आठ रूपये की कीमत के विभिन्न उपकरण आदि प्रदान किये

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :-
जनपद में कार्यरत कंट्रीवाइड संस्था द्वारा कोविड संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला चिकित्सालय को दो लाख, बीस हजार, चार सौ, आठ रूपयें की कीमत के विभिन्न उपकरण आदि प्रदान कियें गये है, जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर 25, व्हील चीयर 05, थर्मामीटर 20, बीपी आपरेटर डिजिटल 10, ग्लूकोमीटर 10, नेबुलार्इजर किट 12, सेनेटार्इजर तथा मॉस्क, गल्बस, फेस शिल्ड आदि सम्मिलित है। कंट्रीवाइड संस्था द्वारा उपरोक्त सामाग्री मा0 विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट के माध्यम से जिला अस्पताल को प्रदान की गयी।
कंट्रीवाइड संस्था द्वारा कोविड संक्रमण के इस दौर में की गयी मदद हेतु मा0 विधायक चंदन राम दास ने उनका आभार व्यक्त करते हए कहा कि वर्तमान कोविड संक्रमण के इस दौर में यह आवश्यक है कि हम सभी मिलजुल कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार इस बात के लिए प्रयत्नशील है कि जनपद स्तर पर बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध हो, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें।
वही जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा संस्था द्वारा मरीजों के उपचार हेतु जिला अस्पताल को प्रदान की गयी सामाग्री के संबंध में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदपि जिला स्तर पर विभिन के उपकरण मॉस्क्क, सेनेटार्इजर का पर्याप्त स्टॉक हैं तथापि वर्तमान कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जाने वाला यह सहयोग न केवल प्रशसनीय हैं बल्कि उनके मानवीयता को भी प्रदर्शित करता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 लक्ष्मण ंिसह बृज्वाल, नोडल अधिकारी ऑक्सीजन जीपी दुर्गापाल, कंट्रीवाइड संस्था के प्रबंधक जगदीश पांडे, सचिव नंदाबल्लभ भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं संस्था के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी अनोखी कार्यवाही

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999