चैंपियन और उमेश के बीच विवाद : उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

खबर शेयर करें -
karan mahra

पूर्व विधायक कुंवर प्रताप चैंपियन और उमेश कुमार के बीच हुए विवाद (Dispute between Champion and Umesh) के बाद कड़ाके की ठंड में भी उत्तराखंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर निशाना साधा है.

उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेसवार्ता कर धामी सरकार पर निशाना साधा है. माहरा ने कहा उत्तराखंड में इन दिनों अजीब सा माहौल देखने को मिल रहा है. पूर्व विधायक कुंवर प्रताप चैंपियन और विधायक उमेश कुमार ने सभी सीमाएं लांघ दी है. माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने इसलिए नहीं बनाया था कि जनता को आज अराजगता इस तरह देखने को मिले.

यह भी पढ़ें -  इस समाजसेवी के द्वारा कैंसर पीड़ित युवक के लिए की गई पहल लाई रंग,दिखने लगे परिणाम

ऋषिकेश में वायरल हुई वीडियो का किया माहरा ने जिक्र

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आज शहर में गोलीबारी तक की नौबत आ गई. ये सब सरकार चुपचाप देखती रही. माहरा ने कहा चैंपियन और उमेश दोनों को ही सरकार का संरक्षण मिल रहा है. चैंपियन और विधायक उमेश कुमार दोनों ही प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं. इसके साथ ही ऋषिकेश में बीजेपी के गुंडों ने मतगणना वाले दिन पहाड़ी लोगों को गालियां दी थी.

यह भी पढ़ें -  गौला समेत तमाम नदियों के खनन को लेकर लड़ाई लड़ रहे वाहन स्वामी अब इनके द्वारा शीघ्र मिलेंगे सीएम धामी से…………… यह मिला आश्वासन

कांग्रेस 28 जनवरी को प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन

बता दें 25 जनवरी को देर रात मतगणना स्थल पर बीजेपी प्रत्याशी शंभू पासवान के समर्थकों ने पहाड़ी लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इसके विरोध में 28 जनवरी को पूरे प्रदेश में पुतला दहन किया जाएगा. इसके बाद बुधवार को इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999