नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ad
खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में दीक्षारम्भ अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए प्राचार्या ने उनकी उच्च शिक्षा की यात्रा को सुगम एवं सफल बनाने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। महाविद्यालय में सौहार्दपूर्ण व्यवहार और माहौल बनाए रखने के लिए अनुशासन को जरूरी बताया। डॉ. विपिन चन्द्र जोशी नोडल अधिकारी समर्थ द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 से संबंधित पंजीकरण व प्रवेश आदि से संबंधित जानकारियां दी गई। आई.क्यू.ए.सी संयोजक डॉ. तारा भट्ट ने बी.एस.सी, डॉ. हेमलता गोस्वामी ने बी.ए, डॉ. मनोज कुमार पंत ने बी.कॉम. संकाय से संबंधित जानकारी को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। परीक्षा प्रभारी डॉ.नीलम कनवाल ने परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत करने का प्रयास किया। शिक्षणेत्तर गतिविधियों के अंतर्गत संयोजक रोवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब, रेड क्रॉस, छात्रवृत्ति, करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल, शिकायत निवारण, महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ, एंटी ड्रग्स, एंटी रैगिंग, इको क्लब, कौशल विकास, स्विप तथा शिक्षक अभिभावक संघ आदि से संबंधित समिति एवं प्रकोष्ठों से विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन समारोहक प्रो. ललित मोहन पाण्डे ने किया। एंटी ड्रग व स्विप की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर दीक्षारम्भ आयोजक मंडल के संयोजक डॉ. जे.के.गौतम, प्रो.अनीता सिंह, प्रो.बीना मथेला, प्रो. राजकुमार सिंह सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं और निवर्तमान छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999