देहरादून : राज्यसभा सांसद के लिए आज नामांकन करेंगे महेंद्र भट्ट

Ad
खबर शेयर करें -

बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सांसद के लिए आज नामांकन भरेंगे। नामांकन भरने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे। महेंद्र भट्ट विधानसभा परिसर में पूरी होने वाली इस प्रक्रिया के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।


नामांकन करने के बाद महेंद्र भट्ट अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपेंगे। इस दौरान मंत्री, सभी विधायक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि बीजेपी हाईकमान के महेंद्र भट्ट को राज्यसभा भेजने के इस फैसले से हर कोई सरप्राइज हो गया था।

यह भी पढ़ें -  IPL 2025: आज चेन्नई और बेंगलुरू के बीच महामुकाबला, जानें कैसी होगी CSK vs RCB Pitch Report

27 फरवरी को होना है चुनाव
बता दें कि राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का छह साल का कार्यकाल पूरा हुआ है और राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद पार्टी ने महेंद्र भट्ट को उम्मीदवार बनाया। बता दें कि इस सीट पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। शाम चार बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद उसी दिन पांच बजे मतगणना भी की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999