IPL 2025: आज चेन्नई और बेंगलुरू के बीच महामुकाबला, जानें कैसी होगी CSK vs RCB Pitch Report

Ad
खबर शेयर करें -

CSK vs RCB Pitch Report

IPL 2025 में आज महामुकाबला देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला सीएसके के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम (ma chidambaram stadium) में होने जा रहा है।

बता दें कि आरसीबी ने केवल एक बार इस स्टेडियम में जीत हासिल की है। वो भी साल 2008 में टूर्नामेंट के पहले सीजन में। उसके बाद से इस मैदान में सीएसके के खिलाफ आरसीबी को हार का सामना ही करना पड़ा है। ऐसे में आज RCB 17 साल का सूखा खत्म करने के लिए चेपॉक स्टेडियम में उतरेगी। चलिए जान लेते है पिच(CSK vs RCB Pitch Report) का हाल।

यह भी पढ़ें -  सांसद भट्ट ने ऊठाई हल्द्वानी या रुद्रपुर में एक अस्पताल में प्रधानमंत्री राहत कोष की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच कैसी होगी? CSK vs RCB Pitch Report

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम गेंदबाजों के लिए मददगार है। यहां आप स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन नहीं बना सकते। चैन्नई में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर मौजूद है। जो गेम को इंटरेस्टिंग बना सकते है। इसके साथ ही नूर अहमद भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। इन तीनों गेंदबाजों का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के साथ हुए मैच में काफी अच्छा रहा था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -मामूली बात पर युवक को लाठी डंडों से पीटने की वीडियो आई सामने पड़े खबर

CSK vs RCB के मैच में होगा स्पिनरों का अटैक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास स्पिन अटैक में क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा हैं। बीते मैच में क्रुणाल ने तीन विकेट केकेआर के खिलाफ चटकाए थे। इशके अलावा आंद्रे रसेल को सुयश ने बोल्ड किया था। स्पिन गेंदबाजी को ये पिच काफी मदद करती है। जिसके चलते आसीबी स्वप्निल सिंह को भी मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चुनाव बताकर अपनी नाकामी न छुपाएं अधिकारी, चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व सीएम की प्रशासन को नसीहत

एम ए चिदंबरम स्टेडियम का रिकॉर्ड ma chidambaram stadium Record

  • टोटल मुकाबले- 86
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत– 49
  • लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती– 37
  • टॉस जीतने वाली टीम की जीत– 43
  • टॉस हारने वाली टीम की जीत– 43
  • सबसे बड़ा स्कोर- 246/5, CSKvs RR
  • सबसे कम स्कोर- 70/10, RCB vs CSK
  • सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 127 रन, मुरली विजय
  • सबसे बेहतरीन बॉलिंग स्पेल– 5/5, आकाश मधवाल
  • पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर- 163 रन
Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999