प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:-उत्तराखंड में सोमवार को 34 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। 16 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में अब तक प्रदेश में 10514 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाया जा चुका है। इसी सिलसिले में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में भी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई ।

राज्य कोविड कंट्रोल रूम से जानकारी के अनुसार केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है।
वर्तमान में 34 बूथों पर ही टीकाकरण चल रहा है। सोमवार को भी इन्हीं बूथों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले की तुलना में वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही है। केंद्र के दिशानिर्देश पर ही प्रदेश में टीकाकरण बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  आग की घटनाओं से निपटने के लिए तथा घटनाओं पर त्वरित गति से रिस्पॉन्स लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

जिन्हें अब तक वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें 28 दिनों के भीतर वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में पहले से लगातार कम हो रही है। इस जंग में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार साबित होगा।

Advertisement