जंगल की आग का कहर, झुलसी चौथी श्रमिक ने भी तोड़ा दम, अब तक पांच की मौत

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं। जंगल की आग दिन पर दिन विकराल रूप लेती जा रही है। जंगल की आग रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच रही है। जंगल की की आग से झुलस कर मरने वालों का आंकड़ा अब पांच हो गया है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में झुलसी चौथी श्रमिक की भी मौत हो गई है।


प्रदेश में जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल के जंगल धधक रहे हैं। कुमाऊं में जंगल की आग की ज्यादा घटनाएं सामने आ रही हैं। अब तक प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं में एक हजार हेक्टेर से भी ज्यादा जंगल राख हो गए हैं। इसके साथ ही आग के कारण तीन घर भी जल गए हैं।

यह भी पढ़ें -  75 वर्षों में कुछ नहीं हुआ तो आईंआईटी,आईआईएम, एआईआईएस कहां से आए :प्रियंका

जंगल की आग से अब तक पांच की मौत
उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। बीते गुरूवार को अल्मोड़ा के सोमेश्वर के स्यूनराकोट के जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल तीन मजदूरों में से दो मजदूरों ने भी बीते शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। जबकि एक महिला श्रमिक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। लेकिन शनिवार को महिला श्रमिक ने भी दम तोड़ दिया। इसके साथ ही रविवार को पौड़ी में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद जंगल की आग से मरने वालों का आंकड़ा पांच हो गया है।

यह भी पढ़ें -  परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 130 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

इस सीजन में जंगल की आग की 886 घटनाएं आई सामने
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जंगल धधक रहे हैं। इस फायर सीजन में अब तक कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक 886 आग की घटनाएं सामने आई हैं। आग की घटनाओं में अब तक 1107 हेक्टेयर से ज्यादा वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। अब तक जंगल में आग लगाने के मामले में 350 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999