Chardham Yatra : चारधाम यात्रा को लेकर खास तैयारी, अलग अंदाज में किया जाएगा श्रद्धालुओं का स्वागत

खबर शेयर करें -




चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कुछ ही दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का खास तरीके से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही इस बार चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं दुरूस्त हों इसके लिए सरकार तैयारियां कर रही है।


चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
श्रद्धालुओं पर फूल बरसा कर किया जाएगा स्वागत
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है जिसको लेकर सरकार की तैयारियां अंतिम छोर पर है। बतादें कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। अब तक 20 लाख से ज्यादा रिजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया जाएगा। सीएम धामी ने निर्देश दिए हैं कि जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आएंगे उनपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाए।

यह भी पढ़ें -  फिर आया बर्ड फ्लू, इस राज्य में मारी जाएंगी 20 हजार मुर्गियां

इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
मंदिर समिति ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा के दौरान पहुचने का अनुमान जताया है। बता दें कि पिछले साल चारधाम यात्रा ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था। पिछले साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Registration)
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Registration) करवाने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप रजिस्टर और लॉगिन के आप्शन मिलेंगे। यहां पर क्लिक कर आपको अपना फोन नंबर, अपने राज्य का नाम, अपना नाम और अन्य जानकारी देनी होगी। इसे भरने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।
आप व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।
अगर कोई यात्री इन तरीकों से पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं तो वो पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
आप स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।
चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
यातायात के नियमों का पालन करें व ओवरस्पीड वाहन न चलाएं।
चालक लगातार वाहन न चलाएं। बीच-बीच में थोड़ी देर विश्राम जरूर करते रहें। नींद आने पर वाहन संचालन न करें।
रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच यात्रा मार्ग पर वाहन ना चलाएं।
वाहन में हूटर, लाल-नीली बत्ती, फैंसी लाइटें व प्रेशर हार्न न लगाएं।
वाहन के भीतर ज्वलनशील पदार्थ रखने पर होगी कार्रवाई इसके साथ ही चालक शराब या धूम्रपान करते हुए वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय चालक मोबाइल या किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग न करें।
वाहन में रबड़ चढ़े हुए टायर का उपयोग न करें व मोड़ पर ओवरटेक न करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999