सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़, हरिद्वार के मंदिरों में लगी लंबी-लंबी कतारें

खबर शेयर करें -

मंदिरों के बाहर भीड़

आज सावन महीने का दूसरा सोमवार है। हरिद्वार में सावन के दूसरे सोमवार पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह से ही शिव वक्त भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आतुर दिखाई दिए।

सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़

सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ देखवने को मिली। शिवभक्त सुबह से ही लाइन में लगकर गंगाजल चढ़ाने का इंतजार कर रहे हैं। कनखल के दारिद्र भंजन महादेव मंदिर पर सुबह से ही लंबी लाइन में लगे लोग भगवान शिव को मनाने के लिए हाथ में गंगाजल लिए खड़े थे। लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। इस दौरान भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें -  मां पूर्णागिरि मेले का मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे विधिवत शुभारंभ
SAWAN
मंदिरों में भीड़

सावन माह देवों के देव महादेव को है बेहद प्रिय

मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि सावन माह देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है। ऐसा कहते हैं कि जो भी इस माह सच्चे मन से शिव जी और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत करता है उसे सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने बताया कि वैसे तो भोलेनाथ मात्र एक लोटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन शिव को मनाने के लिए बेल पत्र, भांग धतूरा कमल पुष्प चंदन आदि से उनका अभिषेक करने से शिव अति प्रसन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने जारी किया कुमाऊं में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
SAWAN
जलाभिषेक

सावन में भगवान शिव कनखल में करते हैं निवास

दरिद्रता दूर करने के लिए उनको गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए। बीमारी दूर करने के लिए गिलोय के रस से उनका अभिषेक करना चाहिए। ऐसी भी मानता है कि सावन मास में भगवान शिव हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में निवास करते हैं। यहीं से इस सृष्टि का संचालन भी करते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999