सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित, उत्तराखंड में भी सात दिन का राजकीय शोक

खबर शेयर करें -
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का बीते गुरुवार को निधन हो गया है. जिसके बाद उत्तराखंड में भी सात दिन का राजकीय शोक रहेगा. वहीं मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं.

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

बता दें 26 दिसंबर को ही मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ हुआ था. पांच दिवसीय मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 30 दिसंबर तक आयोजित होना था. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद उत्तराखंड में भी सात दिन का राजकीय शोक रहेगा. जिसके चलते मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. एसडीएम सदर हरिगिरि ने इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें -  विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

उत्तराखंड में सात दिन का राजकीय शोक

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तराखंड में सात दिन का शोक रहेगा. जिसे लेकर आदेश जारी हो चुका है. इस अवधि के दौरान राज्य में जहां भी राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. वहां ध्वज आधे झुके रहेंगे. इसके साथ ही शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999