ट्रेडिंग के नाम पर महिला के साथ 3.51 लाख रुपये की साइबर ठगी

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर। एक महिला के साथ ट्रेडिंग के नाम पर 3.51 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। सोमवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नियर सम्राट ढाबा काशीपुर रोड निवासी अनुराध साह ने साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते दिनों उन्होंने गूगल पर शेयर मार्केटिंग और ट्रेडिंग के संबंध में सर्च किया था। इसके बाद एक लिंक पर क्लिक करने पर वह अचानक एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गई। इस ग्रुप के एडमिन ने खुद को रिसेप्शनिस्ट बताकर उसे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देकर अपने प्रोफिट के स्क्रीन शॉट शेयर कर निवेश करने का सुझाव दिया। इस पर विश्वास कर उन्होंने ट्रेडिंग करने की सहमती जताई।इसके बाद उनकी एक एप में यूआईडी बनाई गई। वहीं उनको आईपीओ की खरीदारी करने के लिए एप में रकम जमा करना शुरू कर दिया। प्रोफिट चार्ट में रकम में मुनाफा देख उन्होंने 5 से 14 अक्तूबर तक कुल 3.51 लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद जब उन्होंने रकम विड्राल करने की कोशिश की, तो रकम उनके खाते में नहीं आई और उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ट्रेन की चपेट में आने से एक 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999