हल्द्वानी में सिलेंडर में लगी आग………….. महिला और दो बच्चे बुरी तरह झुलसे…………. एसटीएच में भर्ती……………….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर के आरटीओ चौकी क्षेत्र के पास स्थित जय देवपुर इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घट गयी। फौजी कमल रावत के घर में गैस सिलेंडर फटने से उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल के बर्न वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने सुशीला तिवारी अस्पताल के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा गैस सिलेंडर के लीक होने के कारण हुआ। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999