इंजीनियर के छात्र की रामगंगा नदी में डूबने से मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जसपुरखुर्द नीझड़ा, साकेत विहार निवासी इंजीनियर के छात्र की भिकियासैंण में रामगंगा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। उसके शव का रानीखेत में पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। साकेत विहार, जसपुरखुर्द निवासी चंद्र प्रकाश भदोला असम राइफल्स में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह मणिपुर में तैनात हैं। परिवार में पत्नी अनिता भदोला के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र विशाल था।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला प्रशासन ने धूमधाम से मनाया अंतरष्ट्रीय योग दिवस

विशाल ने पिछले साल द्वाराहाट स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ काशीपुर आ रहा था। भिकियासैंण पहुंचने पर उन्हें आगे की सवारी नहीं मिली। इस पर सभी दोस्त नदी में नहाने के लिए चले गए। इस दौरान विशाल गहरे पानी में चला गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। उसके शव का रानीखेत में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के परिजन और परिचित उसका शव लेने के लिए रानीखेत गए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999