लक्सर पर खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने लक्सर पुरकाजी हाईवे जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। किसी तरह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवाया।
हादसा गुरुवार देर शाम का बताया जा रहा है। घटना के दौरान डंपर चालक मौके से फरार हो गया। युवकों की पहचान सागर, अभिषेक और भूरा निवासी लक्सर के रूप में हुई है। तीनो युवक अलग-अलग गांव के निवासी थे। बताया रहा है की बाइक सवार युवक जैसे ही दाबकी मोड पर पहुंचे इसी बीच लक्सर की ओर से आ रहे 22 टायर वाले खनन सामग्री से भरे डंपर ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान युवकों की बाइक डंपर में फंस गई।
डंपर के नीचे आने से तीनो युवकों की दर्दनाक मौत
डंपर के नीचे आने से तीनो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसे के बाद भी चालक ने अपने डंपर को न रोककर युवकों को घसीटता हुआ 500 मीटर दूर ले गया। जिसके बाद चालक अपनी गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
परिजनों ने काटा हंगामा
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर खूब हंगामा काटा और वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने पहुंचकर किसी तरह से परिजनों और ग्रामीणों को शांत करवाकर शवों को कब्जे में ले लिया। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।