रुद्रपुर: एलआईयू दारोगा की सजगता के चलते एक बड़ा हादसा कलेक्ट्रेट में स्थित सूचना विभाग कार्यालय में होते होते बच गया जहां एक कलाकार ज्वलनशील पदार्थ लेकर आत्मदाह करने पहुंचा था।
सरकारी योजनाओं का नुक्कड़ और अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने वाले सांस्कृतिक सेवादल के कलाकार ने ज्वलनशील पदार्थ लेकर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का पता लगते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे खुफिया विभाग (एलआईयू) के दारोगा नरेंद्र मनवाल ने ज्वलनशील पदार्थ की बोतल छीन ली और युवक को आत्मदाह करने से रोका।
आपको बता दें कि सूचना विभाग रुद्रपुर कार्यालय में सांस्कृतिक सेवादल का पंजीकरण कराया जाता है जिसमें खटीमा के रहने वाले सुंदर बहादुर ने भी अपने दल का पंजीकरण कराया था। सुंदर के अनुसार 2 साल से कोविड के चलते कोई कार्यक्रम उनके दल को नहीं मिला ऐसे में उनके दल को भी कार्यक्रम मिलना चाहिए था वही एक माह पहले अपने दल का सामान्य से एससी में पंजीकरण कराया गया आरोप है कि उनके दस्तावेज जिला सूचना कार्यालय में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा के द्वारा निदेशालय देहरादून नहीं भेजे गए लगातार 2 साल से कोई भी कार्यक्रम ना मिलने से सुंदर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की चेतावनी देकर सूचना विभाग कार्यालय में पहुंच गया और उसने अपनी इस धमकी को सोशल मीडिया इंटरनेट में भी वायरल किया था।
वहीं सूचना मिलते ही एलआईयू के दारोगा नरेंद्र मनवाल भी सूचना विभाग कार्यालय पहुंच गए जहां सुंदर को वार्ता करते हुए समझाया और उसके बैग से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल बरामद करते हुए छीन ली गई जिसके बाद एडीएम जय भारत सिंह के कार्यालय ले जाया गया जहां अधिकारियों ने सुंदर को 31 अगस्त और 1 सितंबर के साथ ही भविष्य में भी कार्यक्रम देने का आश्वासन दिया।