दारू के नशे में चूर दो महिलाओं ने रामपुर रोड में जमकर काटा बवाल, कार से बग्घी काे मारी टक्कर

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, दारू के नशे में चूर दो महिलाओं ने रामपुर रोड में खासा बवाल काटा जिसके चलते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और काफी देर तक हो-हल्ला रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया।

रामपुर रोड स्थित जायसवाल ढ़ाबा के समीप शाम करीब साढ़े चार बजे तेज रफ्तार अल्टो कार संख्या यूके06बीई0701 ने शादी की घोड़े वाली बग्गी को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी की बग्गी पलट गई और घोड़े भी घायल हो गए। दुर्घटना देख मौके पर भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें -  तीन करोड़ रंगदारी मामला : टोनी टक्कड़ के गाने फैन है रंगदारी मांगने वाला बच्चा,98971 उसके आगे जोड़ दिया डम डिका डम—- डॉक्टर का नंबर

लोगों ने कार सवार महिलाओं की कुशलक्षेम पूछनी चाही तो दोनों महिलाएं नशे में चूर नजर आईं। इस पर बचाव को पहुंचे लोगों से वो उलझ पड़ीं और गाली-गलौज करने लगीं और हद तो तब हो गई जब वह यह कहने लगीं कि गलती बग्गी चालक की है वह कार से ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति के धरने के 20वें दिन नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी एवं पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा ने अपना समर्थन दिया।

काफी देर तक जब हंगामा नहीं थमा तो मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने महिला पुलिस को बुलाया उसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लोग अपने मोबाइल पर कैद करते नजर आए तो कई ऐसे भी थे जो महिलाओं की इस हरकत पर खासा नाराज थे और पुलिस से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999