बेटी चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी… फोटो खींचने में मस्त कपल को बहाकर ले गया पानी का तेज बहाव

खबर शेयर करें -

इन दिनों उत्तर भारत में रही भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राजधानी दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश ने जबरदस्त कहर बरपा रखा है। ऐसे में एक तरफ जहां लोग ऐसे इलाकों में घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग लापरवाही भी बरतते नजर आ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल अपनी लापरवाही की वजह से पानी में बह गए। इस वीडियो में एक कपल पानी के तेज बहाव के बीच पत्थर पर बैठे मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पानी बार-बार तेज रफ्तार से पत्थर में टकरा रही है। वहीं कई बार पानी पत्थर से टकराकर कपल के सिर से होकर गुजर गया, लेकिन वे वहां से फिर भी नहीं उठे। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि उनकी बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाकर उन्हें बुला रही है, लेकिन वे वहीं रुके रहे। तभी तेज रफ्तार से आता हुआ पानी इस कपल को अपने साथ बहा ले जाता है।

यह भी पढ़ें -  गुलदार के हमले से जख्मी बालक की उपचार हेतु हल्द्वानी ले जाते हुई मौत

इस वीडियो में पानी का बहाव देखकर आप भी सहम जाएंगे। ऐसे में जहां लोग अपना टूर प्लान कैंसिल कर रहे हैं, वहीं ये कपल पानी की रफ्तार के साथ मस्ती कर रहा था। बता दें कई नदियों के उफान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। फिलहाल अमृत विचार इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो बाढ़ के बीच की है या नहीं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999