नदी किनारे सूटकेस में बंद मिली महिला की लाश, महीने बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली की खबर सामने आ रही है। इसमें कोतवाली के अन्तर्गत बेनी नदी के किनारे एक सूटकेस में बंद मिली महिला की लाश की अभी तक किच्छा पुलिस पहचान नहीं कर पाई है। दरअसल,महिला के शव को मिले एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन किच्छा पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है। जिसको लेकर किच्छा कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है।

यह भी पढ़ें -  शहीद भूपेंद्र का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों के साथ लोगों ने दी विदाई

दरअसल, महिला के शव की शिनाख्त मामले को लेकर किच्छा कोतवाली पुलिस के दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। इसमें पुलिस सूटकेस में बंद महिला की पहचान 01 माह 08 दिन बाद भी नहीं कर पाई है। वहीं सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी कब तक कर पाएगी? ऐसे में किच्छा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। वहीं इस मामले में आइपीएस निहारिका तोमर का कहना है कि पुलिस द्वारा महिला के शव की शिनाख्त के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त जल्द मृतिका की पहचान और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचे मतदान केंद्र

बता दें कि बीती 31 जुलाई 2024 को किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि किच्छा बेनी मजार के पास नाले में एक सूट केस पड़ा हुआ है। वहीं जब पुलिस ने सूट केस खोला तो उनके होश उड़ गए। इस के अंदर महिला का शव मिला। वहीं सूचना पर उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक जानकारी जुटाई थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।मगर इस मामले में एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सूटकेस में बंद महिला के शव की शिनाख़्त नहीं हो पाई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999