न्यू ईयर पर बदलेगा उत्तराखंड में मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार, जानें मौसम का हाल

खबर शेयर करें -

प्रदेश में नए साल पर मौसम का मिजाज बदलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बारिश और बर्फबारी होने के कारण प्रदेश में ठंड में इजाफा होगा।

न्यू ईयर पर बदलेगा उत्तराखंड में मौसम का मिजाज
नए साल के जश्न के लिए प्रदेश में देशभर से सैलानी आ रहे हैं। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल में प्रदेश भर के मौसम का मिजाज बदलेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां पत्नी से विवाद के बाद हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा युवक ,पुलिस के समझाने पर भी अड़ा रहा पत्नी को बुलाने के बाद पर,फिर हुआ यह

पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानों में कोहरे की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि आने वाले कुछ दिनों में मौसम करवट लेगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल क्लब सभागार से मुख्यमंत्री धामी ने पीएम किसान कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान सम्मेलन और 17 वीं किस्त के हस्तांतरण अवसर पर वीसी के माध्यम से किया प्रतिभाग

नए साल पर पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। जबकि इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलगा। शीतलहर चलने से प्रदेश भर में ठंड बढ़ेगी और तापमान में भी गिावट दर्ज की जाएगी।

31 दिसंबर को सकता है पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
बता दें कि 31 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके कारण नए साल की शुरुआत में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में नमी बननी शुरू हो गई है। दिन का तापमान भी अब इस वजह से कम होने लगा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999