नशे के इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर अरेस्ट, व्हाट्सएप में करता था डील

खबर शेयर करें -
नशे के इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर अरेस्ट, व्हाट्सएप में करता था डील

हरिद्वार में नशे का कारोबार दिन पर दिन फलफूल रहा है. हरिद्वार पुलिस ने नशे के इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर को 200 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है.

नशे के इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर अरेस्ट

एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी है. इसी क्रम में लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिवाली की चकाचौंध के बीच युवाओं को अंधकार में धकेलने की कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने बाइक से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 200 नशीले इंजेक्शन (Tramadol Hydrochloride injection 100 mg/2ml) बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें -  सेराघाट में सिलिंडर से लदा ट्रक नदी में गिरा, हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

व्हाट्सएप में करता था आरोपी डील

आरोपी की पहचान रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी रुड़की के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशा तस्करों से व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर इंजेक्शन की खरीद फरोख्त करता था. आरोपी लक्सर क्षेत्र में ग्राहकों को मंहगें दामों पर बेचता था. बता दें बीते दिन पहले भी आरोपी ने 250 इन्जेक्शन खरीद कर चार हजार रुपए में बेचे थे. फिलहाल पुलिस पूछताछ में प्रकाश में आए तस्करों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999