बिन्दुखत्ता निवासी भारतीय सेना के पैरा कमांडो की भीमताल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत…… परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिन्दुखत्ता निवासी भारतीय सेना में 5 पैरा कमांडो जवान राकेश मिश्रा उम्र 38 वर्ष की छुट्टी पर घर आने के दौरान भीमताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, उक्त ह्रदय विदारक वारदात के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक सैनिक का आज दोपहर बाद पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के काररोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर दत्त मिश्रा उम्र 38 वर्ष 5 पैरा कमांडो की गुड़गांव स्थित यूनिट में कमांडो के पद पर तैनात थे, वह गत 16 दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी में घर आए थे, शनिवार को वह किसी काम से भीमताल गए थे, देर सांय 8 बजे उनको कुछ लोगों द्वारा पहले भीमताल चिकित्सालय लाया गया, जिसके बाद हल्द्वानी के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, राकेश मिश्रा की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा है। पिता शंकर दत्त मिश्रा के साथ साथ मां राधा मिश्रा, पत्नी दीपा मिश्रा, 11 वर्षीय बड़ी बेटी गुंजन जोकि कक्षा 8 में अध्ययनरत है, 7 वर्षीय पुत्री पल्लवी और 5 वर्षीय पुत्र भूमित मिश्रा का रो रो कर बुरा हाल है, रविवार की प्रातः हल्द्वानी में मृत सैनिक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिसका दोपहर बाद पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  द कश्मीर फाइल्स को प्रोजेक्टर लगाकर निशुल्क सार्वजनिक स्थानों पर दिखाया जाएगा


यह दुखद सूचना मिलने पर मृतक की मां राधा मिश्रा, पत्नी दीपा का रो रो कर बुरा हाल है, हंसमुख व्यवहार के धनी राकेश की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, अक्सर लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में मित्रों के साथ चहल कदमी करने वाले राकेश की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, जीवन कबडवाल, हरीश बिसौती, मोहन अधिकारी, प्रमोद कॉलोनी, भगवान सिंह धामी, देवी दत्त पांडे, भरत नेगी और वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला सहित तमाम गणमान्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999