पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग

खबर शेयर करें -

लालकुआं। छुट्टी पर आए पैरामिलिट्री के कमांडो और उसके चचेरे भाई को बिंदुखत्ता में नशेड़ियों ने जबरन कार से उतार कर बुरी तरह अधमरा कर दिया, जिसे हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कमांडो से मारपीट के बाद दर्जनों की संख्या में लालकुआं कोतवाली पहुंचे पूर्व सैनिकों एवं भारी संख्या में मातृशक्ति ने कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी से भेंट करते हुए तत्काल नशेड़ियों से क्षेत्र वासियों को निजात दिलाने की मांग की, उनका कहना था कि भारी संख्या में नशेड़ी शिव मंदिर मोड बिंदुखत्ता में एकत्रित हो जाते हैं जो कि किसी भी आने जाने वाले से दुर्व्यवहार एवं मारपीट करते हैं, जिनके खिलाफ अब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने तत्काल उक्त युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने कहा कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी भूतपूर्व सैनिक इंदर सिंह के आर्मी मे सेवा दे रहे पैरा के जवान दीपक बिष्ट पर शिव मंदिर इंद्रानगर के पास शराब के नशे मे धुत युवकों के झुण्ड द्वारा धारधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है, घायल जवान को ग्रामीणों द्वारा हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उक्त जवान का उपचार चल रहा है, उसके सिर में गंभीर चोट आने की बात परिजनों ने बताई है, कमांडो के पिता इंदर बिष्ट ने कुछ युवकों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  जॉर्ज एवरेस्ट में प्रवेश शुल्क पर भड़के स्थानीय लोग, SDM ने बैठक में लिया ये फैसला


स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कमांडो के पिता ने बताया कि उनका बेटा दीपक बिष्ट पैरामिलिट्री में कमांडो है, जो कि गत शाम अपने चचेरे भाई दीपांकर सिंह के साथ कार द्वारा आइटीबीपी वाले रास्ते से घर को लौट रहा था तभी नागेश्वर मंदिर के समीप मोड पर झुंड बनाकर बैठे युवकों ने उसे कार से जबरन उतारते हुए बिना वजह जबरदस्त मारपीट धारदार हथियारों से कर दी, जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उन्होंने बताया कि दीपक को मांरने वालों में राम सिंह दानू, कमल बिष्ट, रॉबिन दानू, कमल दानू और उमेश भंडारी शामिल है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है तथा डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उसका उपचार चल रहा है, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन से मांग की। कोतवाली में पहुंची मातृशक्ति ने भी पुलिस से तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल के अनुसार मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इधर आरोपी राम सिंह दानू ने कमांडो दीपक बिष्ट पर आरोप लगाया कि कमांडो ने साथियों समेत उसके घर में घुसकर उससे मारपीट की। दानू ने कमांडो एवं उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999