कुमाऊं मंडल के नैनीताल में 8 माह की गर्भवती की कोख में पल रहे गर्भस्थ शिशु की जहरीली गैस लगने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि तल्लीताल क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए एक दंपति ने रात को अपने घर के कमरे में अंगीठी जलाई और सो गए। अंगीठी के धुएं से दोनों दंपति बेहोश हो गए।
इसके बाद स्थानीय लोग गंभीर अवस्था में दंपति को बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान 8 माह की गर्भवती की कोख में पल रहे गर्भस्थ शिशु की जहरीली गैस लगने से मौत हो गई।
बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलएमएस रावत ने बताया बीते शनिवार को स्थानीय लोग ललित और दीपिका को गैस लगने के बाद बेहोशी की अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने दंपति का प्राथमिक उपचार किया उपचार के दौरान महिला के गर्भ में पल रहे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। महिला को 24 घंटे स्वास्थ्य परीक्षण व निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जल्द ही महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जबकि महिला के पति को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।