गहरी खाई में महाराष्ट्र निवासी महिला की गिरने से मौत

Ad
खबर शेयर करें -

जनपद टिहरी, ब्यासी में खाई में गिरी महिला , SDRF ने किया शव बरामद।

चौकी ब्यासी द्वारा, SDRF को सूचित किया गया की ब्यासी में खाई में एक महिला गिर गयी।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  जीवन प्रमाण पत्र के लिए पेंशनरों को अब कोषागार नही जाना पडेगा- मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा।


घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही की व महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया व रोप के माध्यम से रेस्क्यूर द्वारा रेप्पलिंग करके महिला तक पहुंच बनाई गई। SDRF टीम द्वारा मृत महिला के शव को स्ट्रेचर व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित देवी मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़कर फेंका गया दूर


मृतका का नाम – कुमुद ,उम्र -64 वर्ष पत्नी राम शंकर राव, निवासी महाराष्ट्र

SDRF टीम मे मुख्य आरक्षी 3034 सुरेश प्रसाद,आरक्षी 73 जीतेन्द्र सिंग्ज नेगी,आरक्षी 2448 अरुण कुमार,आरक्षी 3392 अमित नौटियाल,इलेक्ट्रीशियन सूरज प्रकाश,परामीडिक्स विनोद गैरोला,चालक नंदकिशोर मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999