मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे बाइक सवार पिता की कार की टक्कर से मौत, पुत्र व एक अन्य घायल

खबर शेयर करें -



मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र व एक अन्य को ओमिनी वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई तथा पुत्र व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायल शिवम की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।रविवार को गांव सिरौना थाना बिसारतगंज जिला बरेेली यूपी निवासी 51 वर्षीय अहवरन सिंह पुत्र जगदीश सिंह अपने पुत्र 22 वर्षीय शिवम एवं बिनावर बदायूं निवासी के साथ बाइक संख्या यूपी25डीई-9861 से मां पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे थे। रात्रि लगभग 11 बजे नदन्ना नहर पुल के पास पर टनकपुर की ओर से आ रही वैन संख्या यूपी25डीटी-4933 ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 को दी। मौके पर पहुंची 108 सेवा ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अहवरन को मृत घोषित कर दिया।

वहीं शिवम की हालत गंभीर होते देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। तीसरे व्यक्ति ओमवीर को मामूली चोटें थी। घटना की सूचना पुलिस व स्थानीय लोगांे ने घायल युवक के जेब में मिले मोबाइल फोन से परिजनों को दी। युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक अहवरन के दो पुत्र व दो पुत्रियां है। बड़ा पुत्र शिवम घायल है, जिसकी दो साल पूर्व शादी हुई थी। छोटे पुत्र सोमेन्द(18) है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चकरपुर चैकी प्रभारी प्रियांशु जोशी ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक व ओमिनी वैन को कब्जे में लेकर चैकी परिसर में खड़ा करा दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले में वेदर को लेकर अलर्ट जारी