अतिक्रमित क्षेत्र घोषित करने के बाद बिंदुखत्तावासी हुए हलकान………..… सर्वदलीय बैठक कर 27 को यह और 7 जून को यह आंदोलन करने का लिया महत्वपूर्ण निर्णय………

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिंदुखत्ता को अतिक्रमित क्षेत्र घोषित करने वाले पत्र के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में 60 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया, साथ ही निर्णय लिया कि शनिवार को बिंदुखत्ता में लगने वाले बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व गांव बनाने समेत तीन सूत्रीय मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद सात जून को नगर में विशाल जुलूस निकाला जाएगा।
शुक्रवार को पूर्व सैनिक संगठन के आह्वान पर हाट कालिका मंदिर प्रांगण में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस, भाकपा माले, बसपा समेत तमाम संगठनों के लोगों ने भाग लिया, इस दौरान बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने, क्षेत्र को अतिक्रमित क्षेत्र की सूची से हटाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 60 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया, संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, संरक्षक कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी को संयोजक बनाया गया है। बैठक में निर्णय लिया कि शनिवार को बिंदुखत्ता में लगने वाले बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व गांव बनाने समेत तीन सूत्रीय मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा, जिसके बाद ग्राम वार बैठक कर संघर्ष समिति का विस्तार कर वृहद रूप दिया जाएगा। तत्पश्चात सात जून को लालकुआं में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में कै मान सिंह कोरंगा, कैप्टन बलवंत सिंह भंडारी, पुष्कर दानू, बलवंत संबल, गोपाल परिहार, गिरधर बम, भूवन जोशी, हरीश बिसौती, विमला राथौड़, बिंदु गुप्ता, धरम सिंह बिष्ट, चंद्र सिंह दानू, कविराज धामी, प्रमोद कॉलोनी, देवी दत्त पांडे, लक्ष्मण धपौला, आनंद सिंह सिजवाली, विजय सामंत्, मोहन कुड़ाई समेत तमाम दलों के लोग उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रावत ने जारी की जनता के नाम अपील

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999