दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर क्षेत्रार्न्तगत नगर निगम से नवाबी रोड एवं ठंडी सड़क से तिकोनियां तक सिंचाई विभाग की नहर का स्थलीय निरीक्षण किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी ।आयुक्त कुमाऊं श्री दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर क्षेत्रार्न्तगत नगर निगम से नवाबी रोड एवं ठंडी सड़क से तिकोनियां तक सिंचाई विभाग की नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम से नवाबी रोड तक निर्मित 712 मीटर बरसाती नहर के कवरिंग एवं डाइवर्जन तथा निर्माण हेतु सिंचाई विभाग को आवंटित 8.50 करोड़ की लागत से नहर के दोनों ओर दीवार निर्माण, नहर कवरिंग एवं डाइवर्जन कार्य सम्पादित किये जायंेगे, नहर कवरिंग कार्य पूर्ण हो जाने पर लोनिवि द्वारा सडक का सुदृढीकरण कर यातायात सुविधा को सुगम बनाया जायेगा।


इसके उपरान्त आयुक्त ने ठंडी सड़क से तिकोनियां तक एक किमी नहर को कवर करते हुये सड़क पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें 300 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हो सकेगी। उन्होने जिला विकास प्राधिकरण को पार्किंग की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होनेे सिचाई विभाग के अधिकारियों को डाइवर्जन कार्य एवं नहर को कवर करने के कार्य 27 मई से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके अलावा नगर मे पर्यटकों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराये जाने व यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए।

यह भी पढ़ें -  12वीं की एक छात्रा कमरे में फंदे पर लटकी


जानकारी देते हुये अधिशासी अभियंता सिंचाई ने अवगत कराया कि नवाबी रोड स्थित बरसाती नहर के दोनों किनारों पर दीवार एवं कवरिंग का कार्य 27 मई को टेण्डर खुलने के उपरान्त प्रारम्भ किया जायेगा तथा इसके डाइवर्जन कार्य के साथ ही निकासी के लिए पाइप बिछाये जायेंगे तथा नहर को कवर करने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  चार धाम यात्रा का सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो डाला तो होगी गिरफ्तारी. DGP के सख्त आदेश


निरीक्षण दौरान आयुक्त श्री रावत ने निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्पलैक्सों का निरीक्षण किया तथा इन शॉपिंग काम्पलैक्सों मे पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जब से विकास प्राधिकरण अस्तित्व मे आया है तब से अब तक निर्मित व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट मे पार्किंग व्यवस्था की गई है या नहीघ् प्राधिकरण के वीसी स्वंय स्थलीय निरीक्षण कर अवगत करायें साथ ही जिन स्थानों पर यह व्यवस्था नही की गई है उसकी सूची भी उपलब्ध करायें, ताकि ऐेसे व्यवसायिक भवन स्वामियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें -  किच्छा की बेटी मीनू गुप्ता ने अपने प्रदेश व देश का मान बढ़ाते हुए अमेरिका में आयोजित मिसेज एशिया अमेरिका के ब्यूटी कांस्टेस्ट का खिताब जीता


निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने आयुक्त को अवगत कराया कि विभिन्न स्थानों पर बने व्यवसायिक भवनों मे पांिर्कंग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके इसके लिए पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जायेगी तथा विभिन्न स्थानों पर नालों एवं कलवर्टों की सफाई भी की जायेगी।
निरीक्षण दौरान नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिह, अधिशासी अभियंता सिचाई किशन सिह बिष्ट, लोनिवि अशोक चौधरी,जिला विकास प्राधिकरण के अंकित बोरा,यातायात निरीक्षक राकेश माहरा सहित राजस्व, नगर निगम के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999