Dehradun Cloudburst : दून में बारिश ने मचाई तबाही, मजाडा गांव पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल

खबर शेयर करें -

subodh uniyal

Dehradun Cloudburst LIVE: देहरादून में बीती रात हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए गरज चमक के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मजाडा गांव में राहत-बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री और अधिकारी

देहरादून जिले में भारी बारिश और बादल फटने जैसी आपदा के बाद सहस्त्रधारा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल है। मंगलवार को मजाडा गांव में हालात का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर विदेश की धरती पर लाल कुआं की बेटी को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड
Dehradun Cloudburst
मजाडा गांव पहुंचे सुबोध उनियाल

सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड चुनाव परिणाम आने के बाद आज हुयी संयुक्त मोर्चे की पहली वैबिनार बैठक, बैठक में तय हुई आगे की रणनीति।

पीएम मोदी और अमित शाह ने ली आपदा की जानकारी

पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फ़ोन पर उत्तराखंड में हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।

यह भी पढ़ें -  UTTARAKHAND LOKSABHA ELECTIONSUttarakhand Election : कांग्रेस ने नैनीताल से युवा चेहरे को मैदान में उतारा, जानें कौन हैं प्रकाश जोशी ?

6 मजदूरों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के परवल टॉस नदी में दस मजदूर बह गए। हादसे में छह श्रमिकों के मौत की खबर है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999