प्रचार में निकले बीडीसी मेंबर प्रत्याशी को उठाकर ले गई दिल्ली साइबर पुलिस ,मतदाता हैरान

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चल रहे हैं, अधिकतर प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन इस बार मजेदार घटना उत्तराखंड मेरे सामने आई है जहां अपने चुनाव प्रचार रहते थे क्षेत्र पंचायत सदस्य को दिल्ली साइबर पुलिस उठाकर ले गई. क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जबरदस्त तरीके से प्रचार अभियान चला रखा था, इसी बीच दिल्ली पुलिस आई और उसे पकड़ कर ले गई। दिल्ली साइबर पुलिस ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दबिश देकर क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।नानकमत्ता पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार के नेतृत्व में टीम नानकमत्ता पहुंची थी। उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार की ओर से बताया गया कि आरोपित ग्राम हरैया थाना नानकमत्ता निवासी नानकमत्ता क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी है, जो इस बीच अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त था। इस दौरान चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सहित पुलिस तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के लिए खटीमा न्यायालय में पेश कर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा की धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली साइबर पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999