आबादी में डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालन पर रोक लगाने की मांग

खबर शेयर करें -

भाकपा माले की पहल पर राजपुरा के नागरिकों की एक बैठक की गई। हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र, वार्ड नं0 – 14, मुक्तिधाम रोड, हल्द्वानी में रेता बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली और डंपरों के अंधाधुंध चलने से जानमाल के नुक्सान के खतरे, उड़ती धूल से सांस लेने में दिक्कत, ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपरों के कारण इस रोड में बने गड्ढों, क्षतिग्रस्त सड़क से दुपहिया वाहनों की दुर्घटनाएं और स्कूल जाने वाले बच्चों के गिरने की घटनाओं से निजात दिलाने की मांग उठाई गई।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ बचाओ यात्रा में भाग लेंगे हरदा, बोले BJP नेताओं ने अपने पास समझ लिया धाम बनाने का कॉपीराइट

मीटिंग में कहा गया कि विगत में भी इन ट्रैक्टर और डंपरों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही डंपरों और ट्रैक्टर ट्रालियों से गिरने वाले रेता बजरी से सड़क के दोनों ओर की नालियाँ भी जाम हो गई हैं। इन बेलगाम चलते ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपरों के चलते इस रोड पर लगातार जाम बना रहता है और मुक्तिधाम जाने वाले वाहनों को भी उसमें फंसना पड़ता है।
मीटिंग के माध्यम से मांग उठाई गई:
1- मुक्तिधाम रोड, राजपुरा के आबादी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपरों के संचालन पर रोक लगाई जाय।
2- सड़क में हुए गढ्ढों से निजात दिलाने के लिये सड़क की मरम्मत कराई जाय।
3-सड़क के दोनों ओर की नालियों की सफाई कराई जाए।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग-पुलिस ने किया फरार गौ-तस्कर को गिरफ्तार, दो पहले ही मुठभेड़ में हो चुके हैं घायल

मीटिंग में भाकपा माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, राज्य कमेटी सदस्य के के बोरा, अफसर अली, काशीनाथ शर्मा, दिनेश बोरा, जगदीश, असलम, आनन्द , कमर इस्लाम, नजाकत बेग, आसिफ, मुकेश, आजम सैफी, राजेश , फरहान, नन्हे शाह, कासिम खान आदि शामिल रहे।

डा कैलाश पाण्डेय
जिला सचिव
भाकपा माले नैनीताल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999